ब्रेकिंग काशीपुर :आशा कार्यकर्ती की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

काशीपुर ।   राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत एक आशा वर्कर की इलाज के दौरान मौत हो गई। दुर्गा कालोनी निवासी इस आशा कार्यकर्ती को तबीयत बिगड़ने पर देर शाम मानपुर रोड स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि आशा वर्कर को खांसी और सांस लेने में तकलीफ थी। जिसके मौत की सूचना मिलने पर काशीपुर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बिना किसी को भनक लगे मृतका के घर जाकर उसका सैंपल लेकर जांच के लिए दिल्ली लैब भेज दिया।

जानकारी के अनुसार आशा कार्यकर्ती काशीपुर में अपने पति और पुत्री के साथ रहती थी। कई दिनों से उसे खांसी  की शिकायत थी। मृतका के परिजनों के मुताबिक आशा कार्यकर्ती को कई दिनों से खांसी और सांस लेने में दिक्कत आ रही थी। कल शाम उसकी हालत बिगड़ने पर उसे एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। जहां से डॉक्टरों ने उसे अन्यत्र  रफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। आशा वर्कर की मौत की खबर मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर अमरजीत सिंह ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को तुरंत मृतका का सैंपल लेने के लिए उसके घर भेजा। जहां पहुंचकर टीम ने मृतका सैंपल लेकर उसे रुद्रपुर से दिल्ली लैब के लिए भेज दिया है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

आज का पंचांग एवं राशिफल:आचार्य धीरज द्विवेदी याज्ञिक से जानिये कब और कैसे करें कन्या पूजन?

🔊 Listen to this *आज का पंचांग एवं राशिफल* *११ अक्टूबर २०२४* सम्वत् -२०८१ सम्वत्सर …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-