
मुंबई । छोटे पर्दे के लोकप्रिय धारावाहिक “भाभी जी घर पर हैं” में अनीता भाभी शो के निर्माताओं से पैसे न मिलने की वजह से आर्थिक संकट में हैं। उन्होंने बताया कि उनके बकाया का भुगतान न होने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने फिल्मों और टीवी धारावाहिकों की शूटिंग फिर से शुरू करने के दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं। इसके बावजूद शूटिंग अब तक यहां शुरू नहीं हो सकी है। छोटे कलाकारों के सामने तो आर्थिक संकट था ही अब जाने पहचाने चेहरों के सामने भी आर्थिक संकट गहराने लगा है।
सौम्या के मुताबिक उनका काफी बकाया वेतन है। लेकिन सौम्या ने शो के निर्माताओं पर भरोसा जताते हुए कहा कि मैं जानती हूं कि वह मेरा पूरा पैसा देंगे और उन्हें देना भी चाहिए। लेकिन वह देर कर रहे हैं”।
सौम्या कहती हैं कि यहाँ कलाकार बड़े संकट में हैं। खासतौर पर छोटे कलाकारों की चिंता करते हुए सौम्या ने कहा कि वह नहीं जानती कि कलाकारों को वेतन देने में देरी क्यों हो रही है। हालांकि कुछ लोग बताते हैं कि चैनलों को विज्ञापन नहीं मिल रहे जिस कारण कलाकारों का भुगतान भी अटका हुआ है।