देहरादून। अफवाहों की हदें पार करते हुये आज सोशल मीडिया पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के निधन की झूठी पोस्ट डाल दी गई। जिससे हड़कंप मच गया। डीजी अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार ने मामले में मुकदमे के आदेश दिए है।
सीएम की झूठी अफवाह फैलाने वालों पर महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, अशोक कुमार ने मुकदमे के आदेश दिए है उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों पर कठोर से कठोर कार्यवाही की जाएगी।
नोट-शब्द दूत ऐसे लोगों की कड़ी निंदा करता है तथा ऐसे आपराधिक तत्वों के विरूद्ध कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग करता है। 

