पिथौरागढ़। मुनस्यारी में तैनात एक नायब तहसीलदार बिजली की लाइन की चपेट में आने से घायल हो गए। घायल नायब तहसीलदार को पुलिस अस्पताल उपचार के लिए लेकर लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हल्द्वानी नबाबी रोड स्थित कलावती कॉलोनी निवासी मोहन सिंह बिष्ट उम्र(41 वर्ष) सुबह अपनी छत पर किसी काम से गये थे बताया जाता है कि उनका हाथ छत के उपर से गुजरने वाली 11केवी बिजली की लाइन में टकरा गया। बिजली का तेज झटका लगने से वह छत पर ही गिर पड़े जिस कारण उन्हें काफी चोटें आई।
मौके पर पहुंची मुनस्यारी पुलिस ने नायब तहसीलदार को अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। यह समाचार जैसे ही उनके घर पहुंचा तो वहाँ कोहराम मच गया। मोहन सिंह बिष्ट पहले नैनीताल जिले के कोटाबाग में शिक्षक भी रह चुके थे।
वह फरवरी में ही पहली बार मुनस्यारी के नायब तहसीलदार बने थे। उपजिलाधिकारी बीएस फोनिया ने बताया कि मोहन सिंह बिष्ट ने इसी वर्ष फरवरी माह में मुनस्यारी तहसील में पहली बार नायब तहसीलदार का पदभार संभाला था। उन्होंने बताया कि मृतक के सिर में चोटें आई है।