काशीपुर । तहसील दिवस पर फरियादियों की समस्याएं सुन रहे उपजिलाधिकारी सुंदर सिंह एक महिला की व्यथा से द्रवित हो उठे ।जब उन्होंने सुना कि तेरह वर्षों से वह महिला पेंशन के लिए भटक रही है। तो उन्होंने तत्काल मातहत अधिकारियों को उसकी पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश दिए।
शुगर मिल निवासी अजन्ता घोष के पति असीम घोष यहाँ चीनी मिल में चीफ एकाउंटेंट के पद पर थे। तब से अजन्ता घोष पेंशन के लिये सरकारी विभागों के चक्कर लगा रही थी। आज तहसील दिवस पर जब उपजिलाधिकारी सुंदर सिंह को उसने अपनी व्यथा सुनाई तो उन्होंने तत्काल उसकी पेंशन स्वीकृत करने के निर्देश दिए।