काशीपुर के एक गांव में ग्रामीणों के करोड़ों रुपये लूटे, जल्द ही पढ़ें शब्द दूत की हैरतअंगेज ग्राउंड रिपोर्ट
February 1, 2020472 Views
काशीपुर के एक गांव में सरकारी योजनाओं की बंदर बांट पिछले पांच वर्षों में खुलकर की गई। गांव में पहुंचने के बाद ग्रामीणों ने शब्द दूत की टीम जो बताया वह अपने आप में हैरान करने वाला है। शौचालयों के नाम पर लाखों डकार लिये गये। निर्माण कार्यों के नाम पर भी करोड़ों का गोलमाल। काम हुये नहीं भुगतान कर दिया गया। एक हैरतअंगेज दास्तान जिसके खुलासे से न केवल जिले बल्कि पूरे राज्य में हड़कंप मच जायेगा। इंतजार करें कल का।
शब्द दूत की ये ग्राऊंड रिपोर्ट आपको सोचने पर मजबूर कर देगी।