Breaking News

बोतल में नहीं अब पेपर के डिब्बे में मिलेगा पानी, नौकरी छोड़ दो युवाओं ने की इको फ्रेंडली बॉक्स बनाने की पहल

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (03 जुलाई, 2021)

पर्यावरण संकट आज हमारे देश के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है। भले ही देशभर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पाबंदी लगा दी गई हो, लेकिन आज भी इसका उपयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है। जिसकी वजह से पर्यावरण का संकट बढ़ता ही जा रहा है। वहीं, अब इस संकट से बचने के लिए और बढ़ते प्लास्टिक कचरे को कम करने के लिए हैदराबाद स्थित एक स्टार्ट-अप ने प्लास्टिक की पानी की बोतलों के जगह ईको फ्रेंडली पानी के बॉक्स बनाए हैं।

पर्यावरण को बचाने की दिशा में एक सराहनीय कदम माना जा रहा है। हैदराबाद के दो टेक्निकल एक्सपर्ट सुनीथ तातिनेनी और चैतन्य अयिनपुडी ने प्लास्टिक कचरे को कम करने के उद्देश्य से स्टार्ट-अप ‘कैरो वॉटर’ की शुरुआत की है। बता दें कि इस कांम को शुरु करने के लिए दोनों ने अपनी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ दी। कैरो वॉटर के सह-संस्थापक सुनीथ तातिनेनी ने कहा, “कार्डबोर्ड पैकेजिंग के साथ, पानी पोषक तत्वों से भरपूर है और इसका लक्ष्य प्लास्टिक के उपयोग को 85% तक खत्म करना है। यह सौ प्रतिशत रिसाइकिल किया जा सकता है।”

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

होली से एक हफ्ता पहले 1200 रुपए सस्ता हुआ सोना, आपके शहर में अब इतने हो गए दाम

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (18 मार्च 2024) जो लोग गोल्ड खरीदने का …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-