@शब्द दूत ब्यूरो (12 नवंबर 2025)
काशीपुर। समर स्टडी विद्यालय में आज अंतर सदनीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चारों सदनों के विद्यार्थियों ने अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यमों में अपने विचारों की प्रभावशाली प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह एवं निर्णायक मंडल द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
अंग्रेजी वाद-विवाद का विषय था “Is Artificial Intelligence a Threat to Human Employment?” जिसमें कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में श्री विजय पंत (सीबीएसई रिसोर्स पर्सन), श्री अनुराग कुमार सिंह (निदेशक, समर स्टडी हॉल एवं सीबीएसई रिसोर्स पर्सन) तथा हेरिटेज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के श्री आशीष स्टीफन (पीजीटी इंग्लिश) शामिल रहे। इस प्रतियोगिता में अमलताश हाउस की अंतरा आर्या ने प्रथम, कचनार हाउस की समृद्धि भारद्वाज ने द्वितीय तथा कनेर हाउस की वैष्णवी दुबे व अमलताश हाउस की इशिका कंडारी ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इसके पश्चात हिंदी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसका विषय था “क्या पर्यावरण की रक्षा आर्थिक विकास से अधिक महत्वपूर्ण है?” इसमें कक्षा 9 और 10 के विद्यार्थियों ने भाग लिया। निर्णायक मंडल में चंद्रावती कॉलेज की हिंदी प्रवक्ता श्रीमती दीपिका गुड़िया आत्रेय, समाजसेविका श्रीमती उर्वशी बाली एवं वरिष्ठ पत्रकार अनुराग गंगोला शामिल रहे। इस प्रतियोगिता में कचनार हाउस के नागेंद्र प्रजापति ने प्रथम, अमलताश हाउस की अरषिता प्रजापति ने द्वितीय और कचनार हाउस की काव्या माथुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय की अध्यक्षा श्रीमती मुक्ता सिंह ने निर्णायक मंडल का स्वागत करते हुए कहा कि ऐसी प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में न केवल भाषा कौशल बल्कि बौद्धिक चेतना का भी विकास करती हैं। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री अनुज भाटिया ने सभी निर्णायकों का आभार व्यक्त किया और विजेताओं को बधाई दी।
इस अवसर पर विद्यालय की उप प्रधानाचार्या श्रीमती दीपाली सिंह, मनु अग्रवाल, राजेंद्र फर्त्याल, श्रीमती नेहा पंत, काजिम रिजवी, अनीता तिवारी, शुभांगी गुप्ता सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं। पूरा कार्यक्रम उत्साह, प्रतिस्पर्धा और ज्ञानवर्धक संवाद से सराबोर रहा।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal

