पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि इन गोदामों में सिर्फ सामान्य पटाखे ही नहीं बल्कि अत्यंत खतरनाक विस्फोटक सामग्री भी संग्रहीत थी, जो किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती थी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एजेंसी के मालिक को पहले भी नोटिस दिया था, लेकिन उसने नियमों को नजरअंदाज करते हुए कारोबार जारी रखा।
@शब्द दूत ब्यूरो (11 अक्टूबर 2025)
दिवाली से पहले गाजियाबाद पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध पटाखों के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। शनिवार को पुलिस ने गोल्डन ट्रेडिंग एजेंसी के दो गोदामों पर छापा मारकर करीब 3 लाख 44 हजार किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किए हैं, जिनकी बाजार कीमत लगभग 6.25 करोड़ रुपये बताई जा रही है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए गोदामों को सील कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक यह कार्रवाई मोदीनगर-हापुड़ मार्ग स्थित भोजपुर गांव में की गई, जहां गोल्डन ट्रेडिंग एजेंसी के नाम से लगभग 15 बीघा भूमि पर दो बड़े गोदाम संचालित हो रहे थे। पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां पर एनजीटी (नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल) के प्रतिबंध के बावजूद बड़े पैमाने पर पटाखों का अवैध भंडारण किया जा रहा है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जब छापा मारा तो वहां हजारों किलो पटाखे पैकिंग के लिए तैयार मिले।
पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि इन गोदामों में सिर्फ सामान्य पटाखे ही नहीं बल्कि अत्यंत खतरनाक विस्फोटक सामग्री भी संग्रहीत थी, जो किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती थी। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एजेंसी के मालिक को पहले भी नोटिस दिया था, लेकिन उसने नियमों को नजरअंदाज करते हुए कारोबार जारी रखा।
मोदीनगर के एसीपी अमित सक्सेना ने बताया कि पुलिस ने सभी बरामद पटाखों को सुरक्षित जब्त कर लिया है और आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विस्तृत जांच जारी है।
वहीं दूसरी ओर, आगरा पुलिस ने भी 800 किलोग्राम अवैध पटाखे बरामद किए हैं, जो एक परचून दुकान में अवैध रूप से बेचे जा रहे थे। आगरा पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है।
दिवाली से पहले की गई इन कार्रवाइयों ने साफ कर दिया है कि प्रशासन ने अवैध पटाखों के कारोबार पर सख्त रुख अपना लिया है। पुलिस का कहना है कि आने वाले दिनों में ऐसे अवैध कारोबार पर और भी व्यापक स्तर पर कार्रवाई की जाएगी ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या प्रदूषण की स्थिति न बनने पाए।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal