Breaking News

दर्दनाक सड़क हादसा :पृथ्वीनाथ मंदिर दर्शन के लिए जा रही बोलेरो नहर में गिरी , 11 की मौत

घटना स्थल पर सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों, SDRF और गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू एवं राहत कार्य तेज किया। मृतकों के शव नहर से निकाले गए और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं, जबकि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

@शब्द दूत ब्यूरो (03 अगस्त 2025)

गोंडा। सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें पृथ्वीनाथ मंदिर के दर्शन को जा रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो गाड़ी अचानक पठासराय‑अलावल‑देवरिया मार्ग पर स्थित सरयू नहर पुल के पास अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में गाड़ी में सवार 15 लोगों में से 11 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी चार को सकुशल निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है ।

घटना सुबह उस समय हुई जब मोतीगंज थाना क्षेत्र के सीहागांव निवासी प्रह्लाद गुप्ता अपने परिवार और मित्रों के साथ बोलेरो गाड़ी से गोंडा के प्रसिद्ध पृथ्वीनाथ मंदिर दर्शन के लिए रवाना हुए थे। जैसे ही गाड़ी पारासराय-अलावल देवरिया मार्ग के पास रेहरा गांव स्थित सरयू नहर पुल के करीब पहुंची, वाहन अचानक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गया।बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे। जैसे ही गाड़ी नहर में पलटी, पानी के तेज बहाव और वाहन के अंदर फंसे होने के कारण 11 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। इटियाथोक थाना अध्यक्ष केजी राव ने बताया कि अब तक 11 शवों को नहर से बरामद किया गया है जबकि चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल भेजा गया है।

घटना स्थल पर सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासनिक अधिकारियों, SDRF और गोताखोरों की टीम ने रेस्क्यू एवं राहत कार्य तेज किया। मृतकों के शव नहर से निकाले गए और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं, जबकि घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

पारिवारिक और ग्रामीण स्तर पर घरों में मातम पसरा हुआ है, मृतकों में कई एक ही परिवार के सदस्य थे, जिससे आसपास का वातावरण अत्यंत शोकाकुल हो उठा है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है, और घायलों को हर संभव इलाज देने का निर्देश मिला है ।

गोंडा में यह हादसा सड़क सुरक्षा की चिंतनीय स्थिति को फिर उजागर करता है। मुख्यमंत्री और राज्य प्रशासन की ओर से कहा गया है कि इस तरह के दुखद हादसों को रोकने के लिए विशेष सड़क दुर्घटना रोकथाम पहल शुरू की जाएगी।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-