Breaking News

चिट्ठी न कोई संदेश जाने तुम…. :छह महीने में 161 पुलिसकर्मी लापता, विभाग में हड़कंप फोन बंद, गांव में नहीं, ड्यूटी से गायब – कहां हैं पुलिस के जवान?

यह मामला न केवल कानून-व्यवस्था की निगरानी करने वाले महकमे पर सवाल खड़े करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सिस्टम के भीतर अनुशासन और पारदर्शिता को लेकर कितनी बड़ी चुनौती मौजूद है।

@शब्द दूत ब्यूरो (22 जुलाई 2025)

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर कमिश्नरेट से एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है। बीते छह महीनों में 161 पुलिसकर्मी ड्यूटी, छुट्टियों या बीमारी का हवाला देकर लापता हो गए हैं। इनमें से अधिकतर न तो अपने पते पर मिल रहे हैं और न ही उनके गांवों में मौजूद हैं। पुलिस प्रशासन के सामने अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिर ये सब कहां चले गए?

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ये पुलिसकर्मी विभागीय रिकॉर्ड में गैरहाजिर हैं और कई के मोबाइल भी बंद हैं, जिससे उनकी लोकेशन का पता नहीं चल पा रहा है।

गायब हुए पुलिसकर्मियों में 41 पुलिसकर्मी अलग-अलग ड्यूटी पर जाने के बाद से गुमशुदा हैं।39 पुलिसकर्मी विभागीय कार्रवाई के बाद से ड्यूटी पर नहीं लौटे।34 पुलिसकर्मी छुट्टी लेकर गए, लेकिन अब तक वापसी नहीं की।27 जवान बीमारी की छुट्टी लेकर गए, मगर अब तक कोई सूचना नहीं।20 पुलिसकर्मी छह महीने बाद भी गैर जिलों से लौटकर नहीं आए।

हालात इतने गंभीर हो चुके हैं कि पुलिस विभाग दो बार सभी संबंधितों को नोटिस भेज चुका है। मगर इन नोटिसों का कोई उत्तर नहीं आया। इससे परेशान प्रशासन ने मामले की रिपोर्ट यूपी पुलिस मुख्यालय को भेज दी है।

वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, कई बार पुलिसकर्मी बिना पूर्व सूचना लंबी छुट्टी ले लेते हैं और बाद में गंभीर बीमारी या किसी बड़े अधिकारी की अनुशंसा पत्र के साथ वापस लौटकर अपनी बहाली करा लेते हैं। लेकिन इस बार संख्या और समय अवधि, दोनों ने विभागीय मशीनरी को चिंता में डाल दिया है।

पुलिस मुख्यालय इस पूरे मामले को बेहद गंभीरता से ले रहा है। विभागीय अनुशासन की गिरती स्थिति को देखते हुए उच्च स्तरीय जांच की तैयारी की जा रही है। साथ ही, ड्यूटी से अनुपस्थित रहने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है।

यह मामला न केवल कानून-व्यवस्था की निगरानी करने वाले महकमे पर सवाल खड़े करता है, बल्कि यह भी दर्शाता है कि सिस्टम के भीतर अनुशासन और पारदर्शिता को लेकर कितनी बड़ी चुनौती मौजूद है।

विभाग ने इन पुलिसकर्मियों के गृह जनपदों में दो-दो बार नोटिस भेजे, लेकिन न तो कोई जवाब मिला और न ही ये पुलिसकर्मी ड्यूटी पर लौटे। पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) एसएम कासिम आबिदी ने बताया, “ऐसे मामलों में जांच के आधार पर कार्रवाई होती है और की जाएगी। हमने सभी लापता पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट मुख्यालय को भेज दी है, और आगे की कार्रवाई प्रक्रिया के तहत होगी। ”

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-