Breaking News

काशीपुर वार्ड नंबर दो :पांच साल से सड़क नहीं बनी इसलिए आपस में होते हैं झगड़े, एक वृद्ध ने बयान की अपनी पीड़ा,देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (05 दिसंबर 2024)

काशीपुर । वार्ड नंबर दो में कृष्णा प्रणामी मंदिर के पीछे स्थित एक सड़क के निर्माण को वहाँ के निवासी पिछले पाँच साल से गुहार लगा रहे हैं लेकिन हर बार उन्हें आश्वासन देकर टरका दिया जाता है।

स्थानीय निवासी रिटायर्ड पीएसी कर्मी चंदन सिंह रावत ने वार्ड के निवासियों के साथ किये जा रहे छल की पूरी कहानी बयान की। हालांकि एक सप्ताह पूर्व यहाँ सड़क निर्माण के लिए नाप जोख कराई गई है लेकिन नागरिकों का कहना है कि चुनाव के समय पर नाप जोख कर दी जाती है और यहाँ के नागरिकों की उम्मीद बढ़ जाती है पर चुनाव संपन्न होने के बाद नतीजा वही ढाक के तीन पात रहता है।

विधायक, मेयर और पार्षद सभी इस सड़क के निर्माण का आश्वासन तो देते हैं पर सड़क निर्माण अभी तक हुआ नहीं। बजट की कमी का हवाला देकर पार्षद भी हाथ खड़े कर लेते हैं। सड़क न होने की वजह से नालियां नहीं है जिस वजह से से यहाँ रह रहे लोगों ने वैकल्पिक व्यवस्था की है। यह वैकल्पिक व्यवस्था स्थानीय निवासियों के बीच कई बार झगड़े का कारण बन जाती है। घरों के पानी की निकासी को लेकर यहाँ लोगों में अक्सर विवाद होता रहता है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-