@शब्द दूत ब्यूरो (07 अप्रैल 2024)
पश्चिम बंगाल के भूपतिनगर में की गई कार्रवाई और उसके बाद टीएमसी नेताओं की ओर से लगाए गए छेड़छाड़ के आरोपों पर अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी NIA का बयान सामने आया है. एनआईए ने कहा है कि मामले में कानून के अनुसार ही कार्रवाई की गई है. एनआईए ने छेड़छाड़ के आरोपों को खारिज करते हुएइस संबंध में उठे विवाद को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया है. जांच एजेंसी ने कहा कि एनआईए टीम पर हुए हमले के बाद उसकी ओर से उठाए गए कदम प्रमाणिक होने के साथ है कानूनी भी है.
भूपतिनगर विस्फोट मामले में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई गई है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक भूपतिनगर थाने में केंद्रीय एजेंसी एनआईए के खिलाफ छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज करायी गई है. गिरफ्तार तृणमूल नेता के परिवार की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया था. भूपतिनगर को लेकर केंद्र-राज्य टकराव गहरा गया है. शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एनआईए के खिलाफ सुर बुलंद कर दिए.
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal