@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो (24 जुलाई, 2021)
कोरोना वायरस को लेकर देश की राजधानी में लगाई गई पाबंदियों में दिल्ली सरकार की ओर से कुछ और रियायतें दी गई हैं। केजरीवाल सरकार ने अब सिनेमा/थिएटर और मल्टीप्लेक्स 50 फीसदी क्षमता के साथ खोलने का फैसला किया है। दिल्ली मेट्रो अपनी 100% क्षमता के साथ चलेगी, अभी तक मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ चल रही थी।
डीटीसी और क्लस्टर की बसें भी 100% सीटिंग क्षमता के साथ चल सकेंगी, अभी तक ये भी 50% क्षमता के साथ चल रही थीं। वहीं, अंतिम संस्कार में अब 20 की जगह 100 लोग शामिल हो सकेंगे। शादी समारोह में भी 50 की जगह 100 लोग शामिल हो सकेंगे। इसके अलावा स्पा खोलने की भी इजाजत दे दी गई लेकिन कुछ शर्तों के साथ।
Shabddoot – शब्द दूत Online News Portal





