Breaking News

बुरे फंसे मिथुन चक्रवर्ती, विवादित भाषण पर पुलिस ने की पूछताछ

@नई दिल्ली शब्द दूत ब्यूरो

विवादित चुनावी भाषण के मामले में कोलकाता पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेता और पश्चिम बंगाल चुनाव के पहले बीजेपी ज्‍वॉइन करने वाले मिथुन चक्रवर्ती से पूछताछ की है। पुलिस ने मिथुन चक्रवर्ती से यह पूछताछ वर्चुअली की है। विवादित भाषण से संबंधित मामले में मिथुन के खिलाफ मानिकलता पुलिस स्‍टेशन में केस दर्ज किया गया था। एफआईआर रद्द करने की मांग को लेकर मिथुन ने हाईकोर्ट की शरण ली थी। मामले में हाईकोर्ट ने जांच अधिकारी को मिथुन से वर्चुअली पूछताछ करने का निर्देश दिया था।

गौरतलब है कि मिथुन ने मार्च माह में कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। बीजेपी में शामिल होते ही उन्होंने ममता पार्टी और उनकी तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ कड़े तेवर दिखाए थे। ब्रिगेड ग्राउंड की रैली के मंच से उन्‍होंने कहा था, “मैं एक नंबर का कोबरा हूं, डसूंगा तो तुम फोटो बन जाओगे।”

मिथुन ने पीएम मोदी का इंतजार कर रही भीड़ के सामने जोश भर देने वाली सभी पंचलाइंस का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा था, “मुझे बंगाली होने पर गर्व है। मुझे पता कि आप मेरे डायलॉग को पंसद करते हैं। उन्होंने अपनी एक फिल्म के डायलॉग का जिक्र भी किया था।

बता दें कि मिथुन इससे पहले तृणमूल कांग्रेस से राज्‍यसभा सांसद भी रह चुके हैं। पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी अपने तमाम प्रयासों के बावजूद तृणमूल कांग्रेस को सत्‍ता से बेदखल करने में सफल नहीं हो पाई थी। टीएमसी ने 200 से ज्‍यादा सीट जीतते हुए लगातार तीसरी बार राज्‍य में सत्‍ता में वापसी की है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

दुखद :थाना प्रभारी ने सरकारी आवास में खुद को गोली मारकर समाप्त की जीवन लीला , पुलिस विभाग में शोक की लहर

🔊 Listen to this रात करीब 9:30 बजे गोली चलने की आवाज सुनते ही थाने …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-