
@मनोज त्रिपाठी की रिपोर्ट
प्रतापगढ़ । शाहपुर गांव का सुरेश सरोज जो मेहनत मजदूरी करके परिवार का भरण पोषण करता था, देर रात शौच के लिए घर से निकला। गांव के बाहर गेंहू के खेत में उसकी गला काटकर हत्या कर दी गई।
जिस जगह पर शव पड़ा था वहां की स्थितियों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हत्यारे एक से अधिक थे और किसी धारदार हथियार से सर को धड़ से अलग कर दिया गया था महज थोड़ा सा त्वचा का हिस्सा था जो दोनों हिस्सो को जोड़े था। गेंहू के खेत की हरियाली के बीच मिट्टी उस मजदूर के खून से लाल हो चुकी थी जो इन्ही खेतो में अब तक पसीना बहाता रहा था।
हत्या की सूचना जंगल की आग की तरह इलाके में फैली देखते ही देखते मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। मौत की खबर पर परिजन दहाड़े मारते मौके पर पहुच गए लोगो का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण को भिजवा दिया। साथ ही मौके से आलूदा एकत्रित कर परिजनों से जरूरी जानकारी भी जुताई। इस दौरान खेत से लेकर घर तक भारी भीड़ जमा रही।