Breaking News

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आलोचकों को चप्पल पर दिया करारा जवाब

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चप्पल पहन कर गार्ड आफ आनर लेने के बाद हो रही आलोचना का जबाव दिया है। दरअसल हेमंत सोरेन ने गत दिनों जब गार्ड आफ आनर लेते समय चप्पल पहने हुई थी तो कुछ लोग इसे उनकी सादगी का प्रतीक बता रहे थे तो कुछ लोग उन पर परंपरा तोड़ने का आरोप लगा रहे थे।

इस पर मुख्यमंत्री सोरेन ने कहा कि मेरी इस तस्वीर  को जहाँ कुछ लोग मेरी सादगी से जोड़ रहे हैं तो वहीं इक्का दुक्का लोग मुझे यह भी बता रहे हैं की चप्पल पहन मैंने गार्ड औफ़ औनर लेने परम्परा का पालन नहीं किया।

उन्होंने बताया कि सच्चाई यह है की पुलिस के जवान भाई उनके इंतजार में बारिश में काफ़ी पहले से खड़े कर दिए गए थे – इसलिए मैं जिस रूप में था – सबसे पहले उनका सम्मान कर उन्हें मुक्त करना आवश्यक था।और दूसरी बात की चप्पल जूतों का रिवाज अंग्रेज़ों द्वारा बनायी गयी दक़ियानूसी परम्परा है जिसे मैं नहीं मानता।

पिछली शासन द्वारा मुख्यमंत्री के हर दौरे पर दिया जाने वाली इस परम्परा को मैं जल्द से जल्द समाप्त करने को संकल्पित हूँ ताकि हमारे पुलिसकर्मी वीआईपी रूढ़िवादिता में समय व्यर्थ करने की जगह वो समय जनता की सेवा में लगा सकें।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

देश में उलटी बहती गंगा ,कहीं गोली तो कहीं दंगा@राकेश अचल

🔊 Listen to this देश में गंगा उलटी बह रही है। पूरब से पश्चिम तक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-