Breaking News

सिरफिरे की हरकत काट दी ट्रेन की पटरी: 50 करोड़ और पत्नी को वापस करो नहीं तो तबाही मचा दूंगा

काटी गई पटरी यदि ट्रेन गुजर जाती तो भीषण हादसा हो सकता था

मऊ। प्रेम विवाह कर लाई गई पत्नि को वापस बुलाने और पचास करोड़ की मांग को लेकर एक सिरफिरे ने सैकड़ों लोगों की जान से खेलने की हरकत कर दी। वह तो समय रहते पता लगने से एक भीषण हादसा टल गया। सिरफिरे शख्स ने रेलवे ट्रैक को दो इंच तक काट दिया इस कारण रेल यातायात प्रभावित हो गया। इस दौरान युवक ने उसी स्थान पर एक पत्र छोड़ दिया, जिसमें उसने अपनी मांगों के बारे में लिखा है।

मिली जानकारी के अनुसार हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित खंबा नंबर 34/ 30 डगरा नंबर 21 के पास किसी सिरफिरे ने रेलवे ट्रैक को दो इंच काट दिया। इसके साथ ही 50 करोड़ रुपये की मांग के साथ प्रेम-विवाह कर लाई गई पत्नी को वापस ले जाने की भी मांग की।

मौके पर सिरफिरे के द्वारा छोड़ा गया पत्र

मौके पर छोड़े गए पत्र में सिरफिरे ने लिखा है, यदि उसकी मांगों को दो दिन के अंदर पूरा नहीं किया गया तो वो इससे बड़ी तबाही मचा देगा। दो इंच रेल ट्रैक कटने से रेल संचालन प्रभावित हो गया। गुरुवार की सुबह किसी व्यक्ति ने कटे ट्रैक और वहां पड़े पत्र को देखा और इसकी सूचना स्टेशन मास्टर रतनपुरा को दी।

उस समय बलिया-शाहगंज पैसेंजर ट्रेन ट्रैक से गुजरने वाली थी। इस दौरान आनन-फानन में पैसेंजर ट्रेन को घटनास्थल से 50 मीटर पहले रोका गया। सूचना मिलने पर रेलवे अधिकारी के साथ जीआरपी रसड़ा चौकी प्रभारी मौके पर पहुंच चुके थे। वहीं वाराणसी से रेलवे सुरक्षा आयुक्त सहित अन्य रेल अफसर मऊ रवाना हो गए हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

बिग ब्रेकिंग : नगर निगम भूमि क्रय प्रकरण में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए सीएम धामी ने

🔊 Listen to this गहन और तथ्यात्मक जांच के आदेश से मची खलबली @शब्द दूत …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-