लखनऊ। भारतीय स्टेट बैंक के स्थानीय प्रधान कार्यालय में अधिकारी संघ की वार्षिक पत्रिका “अधिकारी की सेवा शर्तों 2020” का विमोचन मुख्य महाप्रबंधक सुश्री सलोनी नारायण ने किया। संघ के पदाधिकारियों द्वारा सन् 1990 से इसका प्रकाशन किया जा रहा है। सलोनी नारायण ने पत्रिका की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह पत्रिका समस्त अधिकारियों को उनके कर्तव्यों तथा अधिकारों के प्रति जागरूक करती है।
विमोचन के अवसर पर समस्त अधिकारी संघ ने पर्यावरण संरक्षण के प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान प्लास्टिक मुक्त भारत में योगदान करने का संकल्प लिया और इसके तहत कपड़े के थैले वितरित किए। संघ के महासचिव पवन कुमार ने पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
इस अवसर पर सतीश पटवर्धन डी एस रावत जी एस राना दिनेश चंद्रा अतुल स्वरूप के के सिंह अरूण श्रीवास्तव अजय सक्सैना सुधीर कुमार आदि ने प्रतिभाग किया और पर्यावरण संरक्षण के प्रति संकल्प लिया।