Breaking News

भाजपा सांसद बोले : उत्तर प्रदेश में अपराधी बेखौफ, योगी नहीं कर रहे कार्रवाई

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सांसद कौशल किशोर ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर दिया हैं। कौशल किशोर ने कहा कि यूपी में अपराधी बेखौफ हो चुके हैं। कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं। 

कौशल किशोर ने कहा कि यूपी में लोग मेडिकल कराने जाते हैं, गोली मार दी जा रही है। कई ऐसे मामले मेरे सामने आए हैं। जब मैंने खुद पुलिस वालों की शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई अभी तक नहीं हुई है। किसी की जमीन पर कब्जा हो रहा है, किसी का पैसा प्रॉपर्टी डीलर ले रहा है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही। 

बीजेपी सांसद कौशल किशोर ने कहा कि बेलगाम बेखौफ हो रहे अपराधियों की वजह से हमारी पार्टी को नुकसान हो रहा है। मैंने शिकायत ऊपर तक की हैं। लेकिन सुनने वाला कोई नहीं हैं। 

हमारी सरकार कार्रवाई की बात करती है, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने कहा कि मैंने कई बार मुख्यमंत्री से भी बात की है। उन्होंने आश्वासन दिया है, लेकिन कुछ हुआ नहीं। पुलिस वाले पुलिसिंग छोड़ कर वसूली में लगे हुए हैं। 

बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और उन्नाव से सटी मोहनलालगंज लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है।कौशल किशोर यहां से सांसद हैं. बीजेपी सांसद कौशल किशोर पुलिस की कार्यप्रणाली पर अक्सर सवाल उठाते रहे हैं। कौशल किशोर ने एक ट्वीट में प्रदेश के डीजीपी, यूपी पुलिस और लखनऊ पुलिस को टैग करते हुए लखनऊ में अपराध की बात उठाई हैं। 

कौशल किशोर ने कहा कि लखनऊ पुलिस का रवैया नाकारात्मक है। नकारात्मक रवैये के कारण अपराधी निरंकुश हो गए हैं। हत्या और लूट का सिलसिला बदस्तूर जारी है। कौशल किशोर पहले भी लखनऊ पुलिस की शिकायत कर चुके हैं, लेकिन शिकायत पर कार्रवाई नहीं की गई। कौशल किशोर ने ट्वीट कर पुलिस पर निशाना साधा है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

देश में उलटी बहती गंगा ,कहीं गोली तो कहीं दंगा@राकेश अचल

🔊 Listen to this देश में गंगा उलटी बह रही है। पूरब से पश्चिम तक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-