@शब्द दूत ब्यूरो (19 मई 2025)
मुरादाबाद। मुरादाबाद से काशीपुर के बीच बन रहे हाईवे की जद में आ रहे मंदिरों, मस्जिदों व मजारों को स्थानीय लोगों के विरोध के बावजूद प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया।
दरअसल इस 4 लेन हाईवे का चौड़ीकरण किया जा रहा है। एन एच ए आई के अधिकारियों ने पुलिस और प्रशासन के साथ मिलकर नौ मंदिरों के साथ एक मजार और एक कब्रिस्तान को ध्वस्त कर दिया। अधिकारियों का कहना है कि चौड़ीकरण का काम अभी जारी है, ऐसे में टूटने वाले मंदिरों, मजारों और कब्रिस्तानों की तादाद में भी इजाफा हो सकता है।
शनिवार सुबह हुई इस कार्रवाई के दौरान लोगों ने विरोध भी किया। गांव उस्मानपुर में लोगों ने मंदिर हटाने के विरोध में हंगामा भी किया। शिव मंदिर पर बुलडोजर चलाए जाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने नारेबाजी की। जिस तरह मंदिर की मूर्तियों को जेसीबी पर टांगकर हटाया गया उसे लोगों ने देवी देवताओं का अपमान बताते हुए इसका विरोध किया। हालांकि, पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों के समझाने पर लोग किसी तरह शांत हुए।
उधर डिलारी थाना क्षेत्र में हाईवे पर अभियान चलाया गया। एसडीएम प्रीति सिंह और सीओ रुद्र कुमार सिंह की उपस्थिति में भारी पुलिसबल और पीएसी के साथ अभियान शुरू किया गया।हाईवे चौड़ीकरण के लिए पहले से ही एनएचएआई ने बीच में आ रहे सभी निर्माणों को चिह्नित करके उन पर लाल निशान लगा दिए हैं। हाईवे चौड़ीकरण के लिए इन सभी को तोड़ा जाना है।
रघुनाथपुर बस स्टैंड से भी मूर्तियां हटाकर धार्मिक स्थल को तोड़ दिया गया। सुल्तानपुर दोस्त चौराहे पर स्थित मंदिर को भी मूर्ति हटाने के बाद हटा दिया गया। गांव उस्मानपुर मजार को हटा दिया गया। यहां स्थित मंदिर को हटाने का भाकियू के तहसील उपाध्यक्ष सोमवीर सिंह आदि ने यह कहकर विरोध किया कि यह मंदिर खतौनी में दर्ज है। उन्होंने धार्मिक स्थल का मुआवजा देने की मांग की। वहीं कुछ ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से समय देने की मांग की। ताकि वे स्वयं मंदिर को हटा सके। लेकिन पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने उन्हें समझा बुझाकर मूर्तियां हटवाई और मंदिर को जेसीबी से हटा दिया।