@शब्द दूत ब्यूरो (17 जनवरी 2025)
नजीबाबाद। कहते हैं कि ईश्वर की भक्ति इस संसार में रहने वाले इंसान ही नहीं पशु पक्षी भी करते हैं। एक बिल्ली का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। नजीबाबाद में लेखक अमन कुमार त्यागी के घर की यह बिल्ली अपने आप में अजूबा है।
अमन त्यागी ने बताया कि उनके भाई जितेश त्यागी ने एक बिल्ली के चोट लगने पर उसके जख्मों का इलाज करवाया। इंसान की सहानुभूति और प्रेम पाकर वह बिल्ली इस परिवार से घुल मिल गई। श्री त्यागी ने बताया कि परिवार के लोगों को प्रतिदिन पूजा अर्चना करते देख यह बिल्ली भी उनके साथ पूजा में भाग लेने लगी। यहाँ तक कि जब परिवार के लोग राधे कृष्णा का जाप करते हैं तो यह बिल्ली भी इंसानों की तरह अपने दोनों अगले पंजों से ताली की तरह थाप देने लगती है। बिल्ली की यह राधा कृष्ण के प्रति भक्ति भाव देख लोग भी आश्चर्यचकित हो जाते हैं।