@शब्द दूत ब्यूरो (05 दिसंबर 2024)
लखनऊ। बांग्लादेश में हिंदू समुदाय का 90 प्रतिशत हिस्सा दलित समाज से है, जो वर्तमान में गंभीर संकट का सामना कर रहा है। भाजपा नेता और विधान परिषद सदस्य एवं डॉ. आंबेडकर महासभा ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. लालजी प्रसाद निर्मल ने लखनऊ में पत्रकारों से कहा कि बांग्लादेश के हिंदू दलित, बौद्ध और अन्य अल्पसंख्यक कट्टरपंथियों के निशाने पर हैं। वहां हत्याएं, मकानों को जलाने की घटनाएं और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार लगातार बढ़ रहा है।
डॉ. निर्मल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से तुरंत हस्तक्षेप की अपील की है। उन्होंने कहा कि भारत को बांग्लादेश में हिंदुओं, दलितों और बौद्धों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने चाहिए। उन्होंने प्रधानमंत्री को 5 सूत्रीय मांग पत्र प्रेषित किया है।