मनोज श्रीवास्तव
काशीपुर । बाइक सवार बदमाशों ने ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली एक युवती का सरेशाम आबादी के बीच छेड़छाड़ करते हुए उसे अगवा करने का प्रयास किया। पुलिस को मामले की सूचना देने पर आरोपियों को पकड़ कर छोड़ने का आरोप युवती ने लगाया है।
पुलिस को दी तहरीर में लक्ष्मीपुर पट्टी की खालिक कालोनी निवासी युवती ने कहा कि बीती शाम वह पटेल नगर स्थित एक ब्यूटी पार्लर में काम के बाद अपने घर लौट रही थी कि मंझरा रोड पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने उससे छेड़छाड़ की विरोध करने पर उसे धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया और बाइक पर जबर्दस्ती बैठाने की कोशिश करने लगे। किसी तरह से वह उनके चंगुल से खुद को बचा पाई।
सरेशाम हुई इस घटना से वहाँ हड़कंप मच गया। पीड़िता ने मामले की सूचना बासफोड़ान पुलिस चौकी में लिखित में दी। वहीं युवती के अनुसार पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ कर बाद में छोड़ दिया।