Breaking News

क्या ये खबर झूठी है? मौजूदा राजनीतिक कड़वाहट और शत्रुता के माहौल में ऐसी खबर फेक लगेगी आपको , देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (12 नवंबर 2024)

नागपुर। मौजूदा राजनीतिक माहौल को देखते हुए ये खबर आपको बिल्कुल झूठी लगेगी लेकिन खबर सौ प्रतिशत सच है।

दरअसल मध्य नागपुर विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार बंटी शेल्क  ने वर्तमान राजनीतिक कड़वाहट के दौर में कुछ ऐसा किया कि आपको अविश्वसनीय लगेगा। जीत का आशीर्वाद लेने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा के उम्मीदवार विधायक प्रवीण दटके के प्रचार कार्यालय पहुंचकर आशीर्वाद मांगा।

मध्य नागपुर के कांग्रेस के उम्मीदवार बंटी शेलके मध्य नागपुर में जनसंपर्क कर रहे थे, जनसंपर्क करने के दौरान रास्ते में उन्हें भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार विधायक प्रवीण दटके का प्रचार कार्यालय दिखा तो बंटी शेलके तुरंत दौड़ते हुए सड़क क्रॉस किया और बीजेपी प्रचार कार्यालय पहुंच गए।

बंटी शेलके ने कार्यालय के सामने बैठे बीजेपी के कार्यकर्ताओं से गले लगे, फिर कार्यालय के अंदर बैठे बीजेपी के कार्यकर्ताओं से गले लगकर उनके पैर छुए एवं जीत का आशीर्वाद मांगा। भाजपा के कार्यकर्ताओं ने भी जोश भरे अंदाज मे बंटी शेलके को गले लगा लिया। सियासत में ऐसा कम ही देखने को मिलता है कि एक प्रतिद्वंद्वी दूसरे प्रतिद्वंद्वी के गले लगे और पैर छूकर आशीर्वाद मांगे, वही उम्मीदवार जो चुनावी मैदान में आमने सामने हो।

बाद में बंटी शेलके ने अपनी पोस्ट में लिका है कि मेरी लड़ाई किसी व्यक्ति से नहीं, बल्कि विचारों से हैं, चाहे मध्य नागपुर हो या पूरे नागपुर शहर का कोई भी नागरिक, चाहे वह किसी भी पार्टी जाति या धर्म से हो, हर व्यक्ति मेरे लिए महत्वपूर्ण है ,मेरा संकल्प है कि हर नागरिक के लिए हर समय हाजिर रहूं और अपनी सेवा करूं ,आपकी दुआओं और समर्थन के साथ ,हम सब मिलकर एक बेहतर भविष्य की ओर बढ़ेंगे।

Check Also

देश में उलटी बहती गंगा ,कहीं गोली तो कहीं दंगा@राकेश अचल

🔊 Listen to this देश में गंगा उलटी बह रही है। पूरब से पश्चिम तक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-