Breaking News

बड़ी खबर :भाजपा विधायक के भाई की दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या की, विरोध में विधायक ने कोतवाली में धरना दिया

घटना के विरोध में भाजपा विधायक ने आक्रोशित लोगों के साथ कोतवाली का घेराव किया।

@शब्द दूत ब्यूरो (10 नवंबर 2024)

पीलीभीत।  बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान के चचेरे भाई फूलचंद की दबंगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार विधायक के भाई के घर में पोते की शादी थी, तभी दबंग उनके घर में घुसे और परिवार के साथ मारपीट की। आरोपियों ने इस दौरान उनकी पोती को भी जबरन अगवा करने की कोशिश की। इस दौरान दोनों पक्षों से आठ लोग घायल हो गए हैं।

घटना थाना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के उदरहा गांव की है।  पूरनपुर विधानसभा से बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान के चचेरे भाई फूलचंद के पोते की शादी का समारोह चल रहा था। तभी गांव के पास का ही महेंद्र पाल नाम का शख्स अपने साथियों के साथ उनके घर में घुस आया और मारपीट करते हुए फूलचंद की पोती को खींचकर कर अगवा करने की कोशिश करने लगा।

परिवार के लोगों ने जब इसका विरोध किया तो दोनों पक्षों में मारपीट शुरू हो गई। जिसके बाद दंबंगों ने परिवार के साथ मारपीट की। जिसमें फूलचंद बुरी तरह घायल हो गए. घटना की ख़बर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान फूलचंद की मौत हो गई। परिजनों ने आरोप लगाया कि दबंग उनकी पोती को अगवा करने के लिए आए थे, जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी, जिसमें आठ लोग घायल हो गए हैं।

घायलों में मृतक फूलचंद के बेटे राम सहाय, समधि कालीचरण, शिव कुमार और उनकी गर्भवती पोती भी शामिल हैं। इस घटना के बाद बीजेपी विधायक बाबूराम पासवान अपने समर्थकों के साथ थाने पहुंच गए और आरोपी महेंद्र समेत सभी आरोपियों को गिरफ़्तार करने की मांग की। उन्होंने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए थाने का घेराव किया। जिसके बाद पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस पोस्टमार्टम के आधार पर कार्रवाई की बात कर रही है।

Check Also

देश में उलटी बहती गंगा ,कहीं गोली तो कहीं दंगा@राकेश अचल

🔊 Listen to this देश में गंगा उलटी बह रही है। पूरब से पश्चिम तक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-