Breaking News

ह्रदयविदारक :पत्नी मायके से नहीं आई, कैब चालक ने वीडियो बनाकर दो बच्चों समेत खाया जहर, देखिए मौत से पहले का वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (01 नवंबर 2024)

बुलंदशहर। जिले के थाना अनूपशहर कोतवाली क्षेत्र के नगला तेली गांव में में दिवाली पर पत्नी के घर आने से मना करने पर एक कैब ड्राइवर ने बच्चों के साथ जहर खाकर आत्महत्या कर ली. सुसाइड करने से पहले युवक ने वीडियो भी बनाया. कैब चालक और उसके एक बेटे की मौत से हर कोई स्तब्ध है.

दरअसल बुलंदशहर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव जटपुरा के रहने वाले पुनीत ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ कार में बैठकर जहर खा लिया,जिसमें पिता और बड़े बेटे की मौत हो गई, जबकि छोटे बेटे का इलाज चल रहा है. मरने से पहले युवक ने एक वीडियो रिकॉर्ड कर अपनी पत्नी को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए फांसी की मांग की है.

कैब चालक का आरोप है कि बच्चों को उसके पास छोड़कर 6 महीने से वह मायके में रह रही थी. इस पर बीते दिन जाकर पत्नी को समझाने का भी खूब प्रयास किया. कोई स्तब्ध है. दरअसल बुलंदशहर के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव जटपुरा के रहने वाले पुनीत ने अपने दो मासूम बच्चों के साथ कार में बैठकर जहर खा लिया, जिसमें पिता और बड़े बेटे की मौत हो गई, जबकि छोटे बेटे का इलाज चल रहा है. मरने से पहले युवक ने एक वीडियो रिकॉर्ड कर अपनी पत्नी को मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए फांसी की मांग की है.

कैब चालक का आरोप है कि बच्चों को उसके पास छोड़कर 6 महीने से वह मायके में रह रही थी. इस पर बीते दिन जाकर पत्नी को समझाने का भी खूब प्रयास किया. लेकिन पत्नी नहीं मानी. पत्नी से नाराज पुनीत ने आखिर में जिंदगी खत्म करने का इरादा क़र लिया और खौफनाक कदम उठा लिया।

जानकारी के मुताबिक दीपावली से एक दिन पहले कैब लेकर पत्नी को लेने पुनीत ससुराल पहुंच गया था, लेकिन पत्नी ने घर लौटने से मना कर दिया. जिसके बाद पुनीत ने ससुराल में ही कार में बैठकर दो मासूम बच्चों के साथ जहर खा लिया, जिसमें पुनीत और उसके एक मासूम बच्चे की अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता-पुत्र दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,जबकि एक बच्चे का उपचार चल रहा है. फिलहाल पूरे मामले की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी हुई है और जल्द घटना के खुलासा का दावा कर रही है. घटना से पहले मृतक पुनीत ने अपना वीडियो बनाकर अपनी पत्नी को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहरते हुए अपनी पत्नी के लिए फांसी की मांग भी वीडियो में की है.

इस पूरे मामले में पुनीत के परिजनों को पुलिस के द्वारा सूचना दी गई है, वहीं एक मासूम का उपचार चल रहा है. वीडियो में पुनीत का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उसके 26000 हजार रूपये भी ले लिए थे. और अपना सिर दीवार में पटक क़र ये कहा था कि उसका बच्चों से कोई वास्ता नहीं है. पत्नी पर यह भी आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने कहा था कि अगर वह जाएगी तो वहां जाकर फांसी पर लटक जाएगी, जिसके बाद पुनीत ने एक वीडियो बनाया और सुसाइड करने से पहले अपनी दुःख भरी व्यथा रिकॉर्ड करके, दोनों बच्चों को जहर दिया और खुद भी जहर खा लिया।

 

 

[/video

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

देश में उलटी बहती गंगा ,कहीं गोली तो कहीं दंगा@राकेश अचल

🔊 Listen to this देश में गंगा उलटी बह रही है। पूरब से पश्चिम तक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-