Breaking News

उत्तराखंड :देश के “प्रधान सेवक” परिवारवाद के पोषक, राज्य में छात्र संघ चुनाव न कराये जाने पर कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा का तंज, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (29 अक्टूबर 2024)

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता व अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्य गरिमा मेहरा दसौनी ने राज्य में छात्र संघ चुनाव न कराये जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर सीधा हमला बोला है।

यहाँ पत्रकारों से वार्ता करते हुए गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि एक ओर तो प्रधान सेवक युवाओं को राजनीति से जोड़ने की बात करते हैं और दूसरी ओर छात्र संघ चुनाव पर उत्तराखण्ड सरकार पीछे हट रही है। पांच दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक लाख युवाओं को राजनीति से जोड़ने का बयान देते हैं। लेकिन राजनीति की जो पहली सीढ़ी है छात्र संघ चुनाव वही आप कराने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी से सवाल पूछा है कि ऐसे कैसे युवा राजनीति सीख पायेंगे।

उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में छात्र संघ चुनाव न कराने के लिए राज्य सरकार उच्च न्यायालय के फैसले का हवाला दे रही है
जैसे उपनल कर्मियों के मामले में राज्य सरकार द्वारा रिव्यू पिटीशन(पुनर्विचार याचिका)डाली गई थी वैसे ही छात्र संघ मामले में क्यों नहीं डाली जा सकती?

कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि जब 20 सितंबर तक छात्र संघ चुनाव होने थे तो वह कौन है जिसकी वजह से इसमें बिलम्ब हुआ। उन्होंने प्रधान सेवक के नाम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के लिए बड़ी बड़ी बातें करते हैं लेकिन चुनाव में टिकट वितरण में परिवारवाद को प्रमुखता देते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी परिवारवाद को बढ़ावा देती है जबकि भाषणों में युवाओं की झूठी वकालत करती है। हरियाणा में तमाम टिकट परिवारवाद का उदाहरण हैं वहीं झारखंड में भी यही देखने को मिल रहा है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :गौवंश काटे जाने की घटना से मचा हड़कंप, कुंडेश्वरी क्षेत्र के एक खेत में मिले मांस के टुकड़े, हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (11 जनवरी 2025) काशीपुर। कुंडेश्वरी क्षेत्र में एक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-