Breaking News

बड़ी खबर : आईएएस अधिकारी का एडिटेड वीडियो बनाकर फोन पर पांच करोड़ मांगे, बीच सड़क पर ठोंकने की धमकी,रिपोर्ट दर्ज

इतना ही नहीं आईएएस को बीच सड़क पर ठोंकने की भी धमकी दी गई है।

@शब्द दूत ब्यूरो (28 सितंबर 2024)

लखनऊ।  एक आईएएस अधिकारी की एडिटेड वीडियो बनाकर पांच करोड़ रुपये की मांग करने का मामला सामने आया है। इस मामले में आईएएस अधिकारी ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है। आईएएस अधिकारी परिवहन निगम में एक सीनियर पोस्ट पर तैनात हैं।

अधिकारी ने बताया कि  उनके फोन पर एक कॉल आई। इसके थोड़ी ही देर बाद उनकी एडिट की गई वीडियो को वायरल करने के नाम पर उनसे पांच करोड़ रुपये की मांग की जा रही है। उनसे पहले पांच करोड़ मांगे गए और बाद में फिर डेढ़ करोड़ की मांग की गई। इतना ही नहीं आईएएस अधिकारी को पैसा नहीं देने पर मार देने की भी धमकी मिली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

बताया जाता है कि आरोपी लगातार अलग-अलग नंबरों से कॉल और मैसेज करके पैसों की मांग कर रहे हैं। आरोपियों ने आईएएस अधिकारी को बीच सड़क पर ठोंक देने की भी धमकी दी है। वहीं लगातार धमकी भरे कॉल आने से परेशान आईएएस अधिकारी ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में एफआईआर दर्ज करवा दी है। एफआईआर के अनुसार आईएएस अधिकारी यूपीएसआरटीसी में एडिसनल मैनेजर डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।

उनके मोबाइल नम्बर पर 24 सितंबर को रात में करीब दस बजे एक वीडियो कॉल आई। उसी के बाद से उनके नंबर पर बदल-बदल कर फोन और एसएमएस के माध्यम से धमकियां मिल रही हैं। उनसे पांच करोड़ रुपये देने के लिए कहा गया। ऐसा नहीं करने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी गई। बाद में उनके पास फिर से कॉल आई और कहा गया कि डेढ़ करोड़ रुपये दे दो नहीं तो ये वीडियो पत्नी, बेटी, रिश्तेदारों, मित्रों और आफिस में भेज दिया जाएगा और सोशल मीडिया में वायरल कर दिया जाएगा। साथ में यह भी कहा गया कि तुम्हे बीच सडक में ठोक दूंगा। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।

Check Also

काशीपुर :गौवंश काटे जाने की घटना से मचा हड़कंप, कुंडेश्वरी क्षेत्र के एक खेत में मिले मांस के टुकड़े, हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (11 जनवरी 2025) काशीपुर। कुंडेश्वरी क्षेत्र में एक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-