Breaking News

बड़ी खबर :7 साल में निर्मित काशीपुर के फ्लाईओवर का “खतरनाक संगीत” किसी बड़े हादसे का संकेत, कैसा है ये संगीत? देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (15 सितंबर 2024)

काशीपुर । शहर का बहुचर्चित फ्लाईओवर सात साल में बनकर तैयार हुआ। लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन नवनिर्मित इस फ्लाईओवर के रखरखाव की क्या स्थिति है? यह जानना जरूरी है।

पिछले एक से दो महीनों से शहर के बीचोंबीच बने इस फ्लाईओवर के ठीक बीच में जो जोड़ लगाये गये हैं उनमे लगी लोहे की पत्तियां उखड़ने लगी है। आते जाते वाहन जब इस जगह से गुजरते हैं तो इन लोहे की पत्तियों से एक खतरनाक संगीत सुनाई देता है। यह खतरनाक संगीत आने वाली किसी संभावित दुर्घटना की आशंका की ओर इशारा करते हुए नजर आता है। कुछ देर इस जगह पर खड़े होकर देखा जाये तो यह आशंका बलवती होती नजर आती है। हालांकि मुख्य चौराहे के ठीक ऊपर फ्लाईओवर की यह स्थिति अधिकारियों को नजर नहीं आती। क्या किसी दुर्घटना होने के बाद ही जागेंगे संबधित अधिकारी? ये एक बड़ा सवाल है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :गौवंश काटे जाने की घटना से मचा हड़कंप, कुंडेश्वरी क्षेत्र के एक खेत में मिले मांस के टुकड़े, हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (11 जनवरी 2025) काशीपुर। कुंडेश्वरी क्षेत्र में एक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-