Breaking News

ब्रेकिंग :प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भरी सभा में मांगी माफी, महापुरुषों के अपमान पर जताई नाराजगी, अनेक परियोजनाओं का किया शुभारंभ, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (30 अगस्त 2024)

पालघर (महाराष्ट्र)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक सभा में छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति के क्षतिग्रस्त होने पर खेद जताया। साथ ही, पीएम मोदी ने वीर सावरकर के अपमान पर भी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि कुछ लोग शहीदों का अपमान करते हैं लेकिन खुद माफी नहीं मांगते, जो समाज के लिए एक गंभीर समस्या है।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के पालघर में 1,560 करोड़ रुपये की लागत वाली 218 मत्स्य पालन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया है, जो 5 लाख से अधिक नए रोजगार के अवसर पैदा करेंगी। इस पहल के तहत 1 लाख ट्रांसपोडर की स्थापना की जाएगी, जो गहरे समुद्र में जाने वाले नाविकों की गतिविधियों की सटीक जानकारी प्रदान करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने महाराष्ट्र के पालघर जिले में वाधवन बंदरगाह की आधारशिला रखी, जो भारत के सबसे बड़े गहरे पानी के बंदरगाहों में से एक बनने जा रहा है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 76,000 करोड़ रुपये है। इसका मुख्य उद्देश्य भारत की समुद्री व्यापार क्षमता को बढ़ाना और पश्चिमी तट पर समुद्री परिवहन में सुधार करना है।

Check Also

काशीपुर :गौवंश काटे जाने की घटना से मचा हड़कंप, कुंडेश्वरी क्षेत्र के एक खेत में मिले मांस के टुकड़े, हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (11 जनवरी 2025) काशीपुर। कुंडेश्वरी क्षेत्र में एक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-