@शब्द दूत ब्यूरो (22 अगस्त 2024)
नयी दिल्ली। देश के बहुचर्चित कोलकाता रेप मर्डर केस में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। सीबीआई ने जो रिपोर्ट अदालत में दाखिल की है उसमें कहा गया कि यह गैंगरेप का मामला नहीं है। ये दावा इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट में किया गया है।
सीबीआई की रिपोर्ट ने हर किसी को हैरान करके रख दिया है। मामले में सीबीआई ने गैंगरेप को लेकर भी काफी कुछ खुलासे किये हैं। ऐसे में जो कोई भी इस मसले के बारे में सुन रहा है, काफी हैरान हो रहा है। क्योंकि अभी तक पीड़िता को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। मगर इस रिपोर्ट में जो बात सामने आई है, वो हर किसी की सोच से भी परे है।सबसे पहले तो इस मसले में सीबीआई की रिपोर्ट में जो बात सामने आई है उसपर पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष की भूमिका पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। सीबीआई ने ये दावा भी किया है कि घटनास्थल से छेड़छाड़ हुई है।वहीं इस मामले में सीबीआई ने जो दावा किया है, उससे कहीं भी गैंगरेप की पुष्टि नहीं हुई है। सीसीटीवी और फॉरेंसिक रिपोर्ट के मुताबिक, आरोपी संजय रॉय की संलिप्तता की पुष्टि हुई है। संजय रॉय को लेकर ही सबूत मिले हैं।
ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या वारदात में संजय रॉय अकेले शामिल था या फिर उसके साथ और आरोपी भी थे। अभी तक जो भी सबूत मिले हैं, वे इसी ओर इशारा करते हैं कि संजय रॉय ने ही रेप और हत्या की घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल ये मामला गैंगरेप नहीं बल्कि रेप और मर्डर का लग रहा है।