@शब्द दूत ब्यूरो (14 अगस्त 2024)
बेंगलुरु। एक अप्रत्याशित घटनाक्रम के अनुसार अमेरिका ने अरूण योगीराज को वीजा देने से इनकार कर दिया है। योगीराज ने अयोध्या में स्थापित श्री राम मंदिर में रामलला की मूर्ति बनाई थी।
दरअसल योगीराज को 12वीं अक्का वर्ल्ड कन्नड़ कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए अमेरिका जाना था। यह कॉन्फ्रेंस 30 अगस्त से एक सितंबर के बीच वर्जीनिया के रिचमंड कन्वेंशन सेंटर में होनी थी। अमेरिका ने वीजा नहीं देने के लिए पीछे कोई ठोस कारण नहीं बताया है।
यूएस के फैसले से अरुण योगीराज के परिवार को झटका लगा है।मूर्तिकार अरुण ने अमेरिका के लिए सभी तैयारियां भी पूरी कर ली थीं। अरुण योगीराज ने भी अमेरिका द्वारा वीजा देने से इनकार किए जाने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि मुझे कोई वजह नहीं मालूम, लेकिन हमने वीजा संबंधित सभी डॉक्युमेंट्स को जमा कर दिया था। बता दें कि अक्का वर्ल्ड कन्नड़ कॉन्फ्रेंस को सालभर में दो बार आयोजित किया जाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अमेरिका समेत दुनिया के अन्य हिस्सों में रहने वाले समुदाय के सदस्यों को एक जगह लाना है।