Breaking News

रिश्वतखोर दयावान: हेड कांस्टेबल ने एक लाख की मांग की , रकम मिलने के बाद 20 प्रतिशत राशि वापस कर दी, एसीबी ने रूपयों समेत धर दबोचा, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (13 अगस्त 2024)

नागौर।  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सदर थाने के हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। नागौर एसीबी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्पना सोलंकी ने बताया की सदर थाने के हेड कांस्टेबल जालम सिंह को ₹80000 की रिश्वत लेते एसीबी टीम नागौर ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि नागौर के सदर थाने में दर्ज एक मुकदमे में आरोपी नहीं बनाने की एवज में हेड कांस्टेबल जालम सिंह ने परिवादी राधाकिशन से ₹100000 की रिश्वत की मांग की थी। इसकी जानकारी ने नागौर एसीबी की टीम को दी और टीम ने इसकी पुष्टि करवाई और पुष्टि होने के बाद आज योजनाबद्ध तरीके से ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम दिया गया । आरोपी ने परिवादी से एक लाख रुपए रिश्वत की डिमांड की थी जिसका सत्यापन हुआ ।

आज, परिवादी ने आरोपी हेड कांस्टेबल को एक लाख रुपए दिए और बाद में आरोपी ने परिवादी के निवेदन पर 20 हजार रुपए वापस दे दिए, इस बीच एसीबी की टीम सदर थाने के बाहर मौके पर पहुंच गई और आरोपी हेड कांस्टेबल जालम सिंह को रंगे हाथों गिरफ्तार किया । उसकी पेंट की जेब से रिश्वत के रूप में लिए गए ₹80000 एसीबी ने बरामद किए । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कल्पना सोलंकी ने बताया की परिवादी से पूछताछ की जा रही है ।

Check Also

काशीपुर :मेयर प्रत्याशी दीपक बाली के समर्थन में उमड़ा महिलाओं का सैलाब, विरोधियों के हौसले पस्त, भाजपाई हुये गदगद, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (16 जनवरी 2025) काशीपुर । भाजपा महिला मोर्चा …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-