Breaking News

आवास विकास में मंदिर तोड़ने पर भाजपा विधायक ने लगाई फटकार, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (07 अगस्त 2024)

बुलंदशहर। आवास विकास संपत्ति निगम के अधिकारियों ने आवास विकास में बने एक मंदिर को ध्वस्त करने की कार्रवाई की तो वहां निवासियों में आक्रोश फैल गया। खुर्जा से भाजपा विधायक मीनाक्षी सिंह ने मौके पर पहुंचकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई।

बीजेपी विधायक मीनाक्षी सिंह ने अधिकारियों से कहा कि तुम लोग सावन के महीने में कैसे हिंदुओं के मंदिरों को तोड़ रहे हो, हमारी सरकार को बदनाम करना चाहते हो, जनता से माफी मांगो, नहीं तो जूते निकाल कर इतना मारेंगे कि सब पता चल जाएगा।

मामला बिगड़ते देख एसडीएम व सीओ ने मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया और मंदिर तोड़ने के मामले में दोषियों पर एक्शन की लेने की बात कही, जिसके बाद लोग शांत हुए।

दर असल 6 अगस्त को खुर्जा के आवास विकास कॉलोनी में आवास विकास संपत्ति निगम के कुछ अधिकारी बुलडोजर लेकर पहुंचे और उन्होंने वहां पर स्थित एक मंदिर के चबूतरे को तोड़ दिया। जैसे ही यह जानकारी कॉलोनी वासियों को लगी सभी एकत्र हो गए। काफी संख्या में महिला व पुरुष तोड़े गए मंदिर के चबूतरे के आसपास जमा हो गए और अधिकारियों का विरोध करने लगे।

जब इसकी भनक क्षेत्रीय विधायक मीनाक्षी सिंह को लगी तो वो भी मौके पर पहुंच गईं। लोगों का आक्रोश देख विधायक मीनाक्षी का गुस्सा भी सातवें आसमान पर पहुंच गया। बस उन्होंने आव देख ना ताव आवास विकास संपत्ति निगम के अधिकारियों को धमकाना चालू कर दिया। उन्होंने यहां तक कह दिया है कि सबके सामने माफी मांगो वरना जूते से मारेंगे। हंगामा बढ़ते देख मौके पर भारी पुलिस बल पहुंच गया। एसडीएम और सीओ भी आ गए। जिसके बाद लोगों को समझा बुझाकर शांत किया गया।

हालांकि ये मामला तो शांत हो गया लेकिन विधायक द्वारा जूते से मारने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और इसकी काफी चर्चा हो रही है। वहीं, एसडीएम दुर्गेश सिंह ने कहा कि आवास विकास के जो भी अधिकारी दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। मूर्ति खंडित नहीं हुई है केवल चबूतरा तोड़ा गया है। लोगों को समझा-बुझाकार शांत कराया गया है। कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

Check Also

जसपुर :पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित पौने दो करोड़ की लागत की टंकी के टपकने का रहस्य, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 सितंबर 2024) जसपुर। ग्राम करनपुर में जल …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-