Breaking News

सवालों के घेरे में पुलिस, युवक को फंसाने के लिए खुद रखा कार में तमंचा, सीसीटीवी में कैद हुई हरकत,थाना व चौकी प्रभारी समेत चार निलंबित, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (06 अगस्त 2024)

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश पुलिस के कुछ पुलिस कर्मियों की शर्मनाक हरकत ने पूरे पुलिस महकमे पर एक बदनुमा दाग लगा दिया है। यहां कुछ पुलिस कर्मियों ने एक निर्दोष युवक को फंसाने की नीयत से उसकी कार में खुद ही तमंचा रखा और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस कर्मियों की यह हरकत वहाँ बाजार में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। मामल सामने आने के बाद एसे एस पी ने चारो पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है।

अपने इस कारनामे की वजह से बुलंदशहर की शिकारपुर पुलिस सुर्खियों में आ गई। शिकारपुर पुलिस की इस करतूत का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। मामले के तूल पकड़ने पर एसएसपी ने शिकारपुर थाना प्रभारी, चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों को फ़िलहाल निलंबित कर दिया है और मामले की जांच एसपी क्राइम को जांच सौंपी गई है।

जांच के बाद एसएसपी को विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाएंगी। थाना प्रभारी व कस्बा चौकी प्रभारी की मौजूदगी में कार में तमंचा रखा गया। तमंचा रखकर पुलिस ने उसी अवैध तमंचे में अमित नाम के युवक को जेल भेज दिया। इस वीडियो के सामने आने पर एसएसपी श्लोक कुमार की ओर से की गई निलंबन की कार्रवाई की गई।

इस घटना ने एक बार फिर से कई सवाल खड़े कर दिए हैं। आखिर पुलिस पर कैसे विश्वास किया जाए। जो पुलिस लोगों की सुरक्षा के लिए होती है वह कैसे किसी बेगुनाह लोगों को अपराधी बना सकती है। बुलंदशहर की शिकारपुर पुलिस ने सिर्फ़ वर्दी के रौब में किसी बेगुनाह को सलाख़ों के पीछे भेज दिया। जबकि पुलिस का काम होता है अपराध पर रोक लगाना। जब पुलिस वाले ही ऐसे काम करेंगे तो पुलिस पर कौन भरोसा करेगा। इस घटना से फिलहाल बुलंदशहर पुलिस सवालों के घेरे में है।

Check Also

जसपुर :पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित पौने दो करोड़ की लागत की टंकी के टपकने का रहस्य, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 सितंबर 2024) जसपुर। ग्राम करनपुर में जल …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-