Breaking News

बिग ब्रेकिंग :सरकारी राशन की कालाबाजारी का मास्टर माइंड निकला भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का प्रदेश उपाध्यक्ष, तीन साथियों समेत हुआ गिरफ्तार, सियासी हल्कों में मचा हड़कंप

@शब्द दूत ब्यूरो (03 अगस्त 2024)

सरकारी राशन की कालाबाजारी में भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष समेत तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। भाजपा नेता पूरे धंधे का मास्टर माइंड निकला। उत्तर प्रदेश के ललितपुर का यह मामला सामने आने के बाद वहाँ भाजपा में हड़कंप मच गया। पार्टी के जिलाध्यक्ष ने पूरे मामले से प्रदेश नेताओं को अवगत करा दिया है।

आरोपी रियायती मूल्य पर जनता को उपलब्ध कराए जाने वाली सरकारी योजनाओं पीडीएस, एमडीएम, आईसीडीएस के फोर्टीफाइड चावल के फर्जी व कूटरचित तरीके से बिल बनाकर कालाबाजारी करने का कारोबार करते थे।

मामले का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने गिरोह के मुख्य सरगना भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल जैन अंचल निवासी सिविल लाइन, सार्थक जैन पुत्र विनोद कुमार जैन निवासी मोहल्ला सुभाषपुरा, जितेंद्र जैन उर्फ बल्लू जैन पुत्र शीलचंद्र जैन निवासी मोहल्ला सुभाषपुरा सहित तीन कारोबारियों को गिरफ्तार कर किया। पकड़े गए  तीनों आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि कुछ दिन सरकारी राशन की बोरियों से लदा हुआ एक ट्रक सहित दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। जिसमें 590 बोरियां जिनमें 357.60 क्विंटल फोर्टीफाइड चावल बरामद किया था। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया था।

सरकारी राशन की कालाबाजारी करने वाले ये लोग बड़ शातिराना ढंग से अपने काम को अंजाम देते थे। ट्रक में चावल भरकर बेचने के लिए ले जाते समय उस पर ब्रोकन राइस लिख देते थे जबकि ट्रक में लदी बोरियों में जो चावल होता था वह सरकारी योजनाओं जैसे पीडीएस, एमडीएम, आईसीडीएस का फोर्टीफाइड चावल होता था।

पुलिस को पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने मध्य प्रदेश में कई शैड बनाये थे जो कि केवल खानापूर्ति के होते थे। केवल कागजों पर चल रहे थे। वहां कभी चावल इकट्ठा ही नहीं किया गया  यहां से वह लोग फर्जी तरीके से बिल बनाकर लोडिंग करना दिखाते थे।

मुख्य सरगना सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी का चोला ओढ़कर रहता था। अनिल जैन चूंकि भाजपा का प्रदेश स्तरीय नेता था इस वजह से अधिकारियों पर रूआब डालता रहा। यही नहीं प्रदेश में जिस पार्टी की सरकार होती थी वह उसमें शामिल हो जाता था। यही नहीं अनिल जैन  दयोदय जैन तीर्थ देवगढ़ के अध्यक्ष व उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला महामंत्री भी है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

जसपुर :पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित पौने दो करोड़ की लागत की टंकी के टपकने का रहस्य, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 सितंबर 2024) जसपुर। ग्राम करनपुर में जल …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-