Breaking News

ताजमहल में जलाभिषेक करने पर हिंदू महासभा के दो कार्यकर्ता हिरासत में, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (03 अगस्त 2024)

आगरा। हिंदू महासभा के दो कार्यकर्ताओं ने ताजमहल पर जलाभिषेक किया। मामले का वीडियो वायरल होने के बाद दोनों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। हालांकि दोनों ने एक बोतल से कब्र पर जल चढ़या थाथा। पुलिस के मुताबिक अभी बोतल में गंगाजल होने की पुष्टि नहीं हुई है।

बताया गया कि शनिवार को हिंदू महासभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने ताजमहल के अंदर जलाभिषेक किया। इस दौरान बोतल में कथित तौर पर गंगाजल लेकर आए युवकों ने हर-हर महादेव के नारे लगाए। इन युवकों ने जलाभिषेक करने का वीडियो भी बनाकर वायरल किया है। उस वक्त वहीं ताजमहल की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के कर्मचारी युवकों के मंसूबों को भाप नहीं पाए। लेकिन  घटना के तुरंत बाद दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया है।

प्रथम दृष्टि में पुलिस के मुताबिक, युवकों ने गंगाजल चढ़ाया या नहीं, अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है। मामले की जांच की जा रही है। वहीं घटना से जुड़े वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हैं, हालांकि इनकी सत्यता की पुष्टि नहीं की जा सकी है। रिपोर्ट्स की मानें तो हिंदू महासभा मथुरा के जिलाध्यक्ष विनेश चौधरी और श्याम नामक युवक ताजमहल पहुंचे थे। युवक एक लीटर की बोतल में कथित रूप से गंगाजल लेकर अंदर गए और कब्र के पास चढ़ा दिया। वहीं वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया।

उधर पुलिस ने कहा कि मामले में जो तहरीर आएगी, उसके आधार पर ही केस दर्ज किया जाएगा। ताजमहल के भीतर सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ की होती है। अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। वहीं सीआईएसएफ ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर ताजगंज थाने में भेज दिया।

युवकों ने कहा कि यह तेजोमहालय शिव मंदिर है। डीसीपी आगरा सिटी सूरज राय ने कहा कि दो युवक वीडियो बनाकर ले गए थे। गंगाजल चढ़ाने की पुष्टि अभी नहीं हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

Check Also

जसपुर :पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित पौने दो करोड़ की लागत की टंकी के टपकने का रहस्य, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 सितंबर 2024) जसपुर। ग्राम करनपुर में जल …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-