Breaking News

ससंद भवन में घुसा बंदर, एमपी लाबी में मचाने लगा उछल कूद, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (02 अगस्त 2024)

नयी दिल्ली। आज ससंद भवन की एमपी लाबी में अजब नजारा देखने को मिला। यहाँ एक बंदर अचानक घुस गया और उछल कूद मचाने लगा।

एमपी लॉबी में बंदर के घुसने का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बंदर सोफे पर बैठा हुआ नजर आ रहा है। इतना ही नहीं, बंदर लॉबी के भीतर उछल-कूद करता भी नजर आया।  इस दौरान लॉबी में अगल-बगल के सोफों पर कुछ लोग भी बैठे नजर आ रहे हैं। इन्हीं में से किसी शख्स ने संसद भवन के भीतर बंदर की मौजूदगी का वीडियो बना लिया और इसे वायरल कर दिया।

हालांकि बंदर ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। वहीं वीडियो को लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

Check Also

जसपुर :पीएम मोदी की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्मित पौने दो करोड़ की लागत की टंकी के टपकने का रहस्य, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (09 सितंबर 2024) जसपुर। ग्राम करनपुर में जल …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-