@शब्द दूत ब्यूरो (31 जुलाई 2024)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की विधानसभा में आज भारी बारिश के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी फंस गये। दरअसल उन्हें विधानसभा से बाहर जाना था लेकिन परिसर में पानी घुसने की वजह से उन्हें दूसरे गेट से बाहर निकाला गया।
लखनऊ में भारी बारिश से हालात खराब हो गए। नगर निगम की लापरवाही के कारण शहर में जगह-जगह जलभराव हो गया। बारिश का पानी विधानसभा में घुस गया।सचिवालय की बिल्डिंग में भी बारिश का पानी आने से परेशानी हो गई।
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार सुबह से हुई भारी बारिश आफत बन गई।बारिश से शहर पानी-पानी हो गया, जिससे हालात बद से बदतर हो गए।
यहां तक कि अति महत्वपूर्ण मानी जाने वाली विधानसभा के मुख्य भवन में भी बरसात का पानी घुस गया। नौबत यहां तक आ गई कि मुख्यमंत्री को दूसरे गेट से निकालना पड़ा। सचिवालय में भी पानी भर गया। पानी से बचने के लिए सुरक्षा जवान केबिन के गेटों पर चढ़ गए।
पूरे शहर के हाल बेहाल हो गये। विधानसभा में भी बारिश का पानी भर गया। गेट नंबर 7 के अंदर और बाहर पानी ही पानी नजर आने लगा। विधानसभा के ग्राउंड फ्लोर पर भी पानी घुस आया। कई कमरों में बारिश के पानी से कर्मचारियों को परेशानियां झेलनी पड़ी। इतना ही नहीं, जिस वक्त जोरदार बारिश हुई तब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विधानसभा में ही मौजूद थे। उन्हें एक नंबर गेट से बाहर निकाला गया। आम दिनों में सीएम को विधानसभा के गेट नंबर 8 से निकाला जाता है।
उधर बारिश का पानी सचिवालय की बिल्डिंग में भी घुस गया। पानी निकालने के लिए मजदूरों को बाल्टियां लेकर लगाया गया। बारिश का सिलसिला थमा नहीं है। अभी भी रुक-रुककर पानी बरस रहा है। विधानसभा के चारों ओर पानी भर गया है। गाड़ियां भी पानी में घिरी हुई हैं।