@शब्द दूत ब्यूरो (31 जुलाई 2024)
काशीपुर । देवभूमि पर्वतीय महासभा के चुनाव के लिए चुनाव अधिकारी नायब तहसीलदार ने आगामी माह में 4 अगस्त को महासभा के सदस्यों की एक बैठक बुलाई है।
नायब तहसीलदार तथा चुनाव अधिकारी भीम सिंह कुटियाल ने आज एक पत्र देवभूमि पर्वतीय महासभा के पूर्व अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारी रहे लोगों को संबोधित पत्र में कहा कि उप निबंधक फर्म्स सोसाइटी एवं चिट्स के पत्र का हवाला देते हुए कहा कि उन्हें महासभा के चुनाव संपन्न कराने के लिए चुनाव अधिकारी नामित किया है। जिसके क्रम में 4 अगस्त को चुनाव की रूपरेखा तय किये जाने के उद्देश्य से बैठक आयोजित की जायेगी। पत्र में कहा गया है कि देवभूमि पर्वतीय महासभा के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जीना इस बैठक के आयोजन की समस्त व्यवस्था करें।
इस बैठक में सामान्य सदस्यों / आजीवन सदस्य देव भूमि पर्वतीय महासभा भवन, कूर्माचल कालौनी काशीपुर मे समय 11:00 वजे पूर्वाहन उपस्थित रहने को कहा गया है।