Breaking News

बिग ब्रेकिंग: वरिष्ठ अधिवक्ता की गोली मारकर हत्या, कोर्ट मैरिज की बात कहकर आये थे दो युवक

हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ा।

@शब्द दूत ब्यूरो (31 जुलाई 2024)

हरदोई। जिले में मंगलवार शाम घर में घुसकर दो युवकों ने अधिवक्ता के सिर में गोली मार दी। गंभीर हालत में अधिवक्ता को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां से हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया। लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

अधिवक्ता का घर पुलिस बूथ से महज 20 मीटर दूर है। घटना के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले के खुलासे के लिए 3 टीमें लगाई गई हैं। कोतवाली शहर इलाके के लखनऊ रोड पर अधिवक्ता कनिष्क कुमार मेहरोत्रा का मकान है। घर के बाहरी हिस्से में उनका दफ्तर है।

कनिष्क मेहरोत्रा जनपद के मशहूर और टॉप फौजदारी अधिवक्ताओं में आते थे। मंगलवार की देर शाम दफ्तर में दो युवक आए।वकील के मुंशी गिरीश चंद्र वर्मा ने बताया कि दो युवकों ने दफ्तर में आकर दस्तक दी। दरवाजा भिड़ा हुआ था। दोनों युवकों को अंदर बुलाया गया। युवकों ने बताया कोर्ट मैरिज करनी है। लिहाजा बाबू जी को बुला दीजिए। मुंशी के मुताबिक वकील साहब घर के अंदर थे। दोनों युवकों को बैठाकर वह वकील साहब को बुलाने गए। वकील जैसे ही आकर कुर्सी पर बैठे और फाइल को छूते इतनी देर में एक युवक ने तमंचा निकालकर गोली चला दी, जो कि उनके कनपटी के पास जा लगी। बताया गया कनिष्क मेहरोत्रा का पारिवारिक विवाद के साथ-साथ प्रॉपर्टी के भी डिस्प्यूट चल रहे हैं। साथ ही वह फौजदारी की वकालत करते हैं, तो वहां से भी कई दुश्मन उनके हो सकते हैं। लेकिन गोली चलाने वालों ने जिस अंदाज में एक ही गोली में सटीक निशाना लगाया उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि हमला करने वाले पेशेवर अपराधी थे। जिनको शायद किसी ने कांट्रेक्ट देकर अधिवक्ता पर हमला करवाया। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि घटनास्थल का मुआयना किया गया है। तीन टीमों को लगाया गया है। बहुत जल्द घटना का खुलासा कर लिया जाएगा।

Check Also

नैनीताल में हुई बर्फबारी से सैलानियों के चेहरे खिले देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (12 जनवरी 2025) नैनीताल। सरोवर नगरी में आज …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-