Breaking News

काशीपुर :चुनाव के बाद पं गोविंद बल्लभ पंत इंटरमीडिएट कालेज की प्रबंध समिति ने किया कार्यभार ग्रहण

@शब्द दूत ब्यूरो (30 जुलाई 2024)

काशीपुर । नगर के प्रतिष्ठित कॉलेज में शुमार पंडित गोविन्द बल्लभ पंत इंटर कॉलेज में आज गढ़मान्य लोगों की मौजूदगी में प्रबंध समिति ने कार्यभार ग्रहण कर लिया।

आपको बता दें कि बीते 11 मार्च 2024 को कुमाऊं मंडल के अपर निदेशक (मा.शि.) ने खंड शिक्षा अधिकारी रूद्रपुर को पं गोविंद बल्लभ पंत इंटरमीडिएट कालेज का प्रबंध संचालक नियुक्त किया था।6 जून 2024 को एक आदेश जारी कर प्रबंध संचालक को संस्था के विधिवत चुनाव कराने का निर्देश दिया था। इस आदेश के परिपालन में पं गोविंद बल्लभ पंत शिक्षा समिति द्वारा प्रबंध समिति के चुनाव संपन्न होने की सूचना 23 जुलाई 2024 को मुख्य शिक्षा अधिकारी ऊधमसिंहनगर को लिखित में दी गई। सूचना के बाद मुख्य शिक्षा अधिकारी ऊधमसिंहनगर ने 26 जुलाई 2024 को पं गोविंद बल्लभ पंत इंटरमीडिएट कालेज काशीपुर को चयनित प्रबंध समिति को कार्यभार ग्रहण करवाने के निर्देश दिए। इस आदेश की प्रति पं गोविंद बल्लभ पंत इंटरमीडिएट कालेज काशीपुर के प्रधानाचार्य को भी भेजी गई थी लेकिन आज सुबह जब प्रबंध समिति को कार्यभार ग्रहण करवाने की प्रक्रिया हुई तो प्रधानाचार्य अजय शंकर कौशिक मौजूद नहीं रहे।

प्रबंध समिति की अध्यक्ष विमला गुड़िया, प्रबंधक एस के शर्मा, उप प्रबंधक मनोज कौशिक, कोषाध्यक्ष संजय कचौरिया ने पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, भाजपा प्रदेश महामंत्री खिलेंद्र सिंह, प्रदेश मंत्री गुरविंदर सिंह चंडोक, दीपिका गुड़िया आत्रेय, रजत सिद्दू, अमरीश अग्रवाल एड की मौजूदगी में कार्यभार ग्रहण कर लिया।

Check Also

आपरेशन हनीमून: पूरी कहानी, राजा रघुवंशी हत्याकांड से जुड़ा है ये थ्रिलर, कैसे पकड़ में आई आरोपी पत्नी सोनम और उसके साथी

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (10 जून 2025) देश के बहुचर्चित राजा रघुवंशी …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-