@शब्द दूत ब्यूरो (29 जुलाई 2024)
गाजीपुर से सपा सांसद अफजाल अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने अफजाल अंसारी की सजा पर रोक लगा दी है। अफजाल अंसारी को गैंगस्टर मामले में मिली सजा पर रोक का फैसला अदालत ने सुनाया है।
बता दें कि गौरतलब है कि एमपी एमएलए कोर्ट ने अफजाल को 4 साल की सजा सुनाई थी। अफजाल ने गैंगस्टर मामले में मिली सजा को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। सजा को रद्द करने के लिए क्रिमिनल अपील दायर की गयी थी। जस्टिस संजय कुमार सिंह ने बेंच ने यह फैसला सुनाया है।