Breaking News

बाढ़ग्रस्त इलाके के दौरे पर निकले भाजपा नेता व डिप्टी मेयर कीचड़ से बचने के लिए अफसर के कंधों पर चढ़े और निरीक्षण किया, तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई

अफसर तो अफसर ठहरे।

@शब्द दूत ब्यूरो (28 जुलाई 2024)

सूरत। सड़क पर कीचड़ थी। डिप्टी मेयर निरीक्षण पर निकले थे। लेकिन कीचड़ में मेयर साहब के पैर गंदे हो जाते। समाधान भी निकल गया और डिप्टी मेयर एक अधिकारी के कंधे पर चढ़ गये और निरीक्षण भी कर लिया। अब ये अलग बात है कि बेचारे अफसर को कीचड़ में अपने पैर गंदे करने पड़।

मामला गुजरात का है जहाँ इन दिनों भारी बारिश की वजह से  बाढ़ के हालात हैं। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।  सूरत में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के बाद जब कुछ इलाकों में जलभराव घटा तो बीजेपी नेता और डिप्टी मेयर नरेंद्र पाटिल जायजा लेने के लिए निकले थे। इसी दौरान डिप्टी मेयर विवाद में फंस गए हैं।

जब डिप्टी मेयर सड़क पर पहुंचे तो फुटपाथ और सड़क के बीच 2 फीट की जगह में कीचड़ था। कीचड़ से बचने के लिए डिप्टी मेयर सब फायर ऑफिसर के कंधों पर लटककर दूसरी ओर पहुंचे। डिप्टी मेयर साहब की ये तस्वीर अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

 

Check Also

काशीपुर :गौवंश काटे जाने की घटना से मचा हड़कंप, कुंडेश्वरी क्षेत्र के एक खेत में मिले मांस के टुकड़े, हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (11 जनवरी 2025) काशीपुर। कुंडेश्वरी क्षेत्र में एक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-