@शब्द दूत ब्यूरो (27 जुलाई 2024)
हरिद्वार। पुलिस ने कांवड़ मेले के दौरान अवैध शराब का जखीरा बरामद किया है। बरामद शराब की कीमत डेढ़ लाख रुपए बताई गई है। दो लोगों को गिरफतार किया गया है जबकि तीन फरार हो गए हैं। शराब की तस्करी में दो महिलाएं भी शामिल हैं।
आपको बता दें कि वर्तमान में कांवड़ मेला चरम पर है ऐसे में कुछ लोग इसका गलत तरीके से फायदा भी उठाना चाहते हैं लेकिन पुलिस कप्तान के कड़े सुपरविजन में काम कर रही हरिद्वार पुलिस की पैनी निगाहों से शराब तस्कर बच न सके और पकड़े गए।
देर शाम हर की पैड़ी क्षेत्र एवं आसपास चैकिंग के दौरान स्थान गंगा गिरी की हवेली से दो व्यक्तियों सोनू व विक्रम गिरी को अवैध शराब के जखीरे के साथ नियमानुसार गिरफ्तार किया गया व तीन फरार अभियुक्तों, जिनमें दो महिलाएं भी शामिल हैं, की तलाश जारी है।
इनके कब्जे से 570 पव्वे अंग्रेजी शराब, 175 पव्वे देशी शराब, 20 कैन बीयर बरामद हुई हैं। इनके खिलाफ कोतवाली शहर में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
पकड़े गए आरोपी सोनू पुत्र छोटेलाल निवासी लाल जी वाला कबड्डी बस्ती कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार उम्र 54 वर्ष, विक्रम गिरी पुत्र पवन गिरी निवासी गंगा गिरी की हवेली हर की पैड़ी कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार उम्र 30 वर्ष शामिल हैं।