Breaking News

काशीपुर :आढ़ती पुत्र ने दो पल्लेदारों को गोली मारकर घायल किया,पिता पुत्र पुलिस हिरासत में, नवीन मंडी की घटना, देखिए वीडियो

@शब्द दूत ब्यूरो (19 जुलाई 2024)

काशीपुर । मुरादाबाद रोड स्थित नवीन अनाज मंडी में कहासुनी के बाद दो पल्लेदारों को आढ़ती के पुत्र ने अपनी लाईसेंसी पिस्टल से गोली चलाकर घायल कर दिया। दोनों घायलों को गंभीर अवस्था में हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल रैफर किया गया है।

जानकारी के मुताबिक आज दोपहर बाद नवीन अनाज मंडी में एक आढ़ती वीरेंद्र के वहां दो पल्लेदारों की किसी बात को लेकर आढ़ती से कहासुनी हो गई। एस पी अभय सिंह के मुताबिक इसी कहासुनी के बीच आढ़ती के पुत्र ने दोनों पल्लेदारों नजाकत, नसीम निवासी सरवरखेडा को अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली मार दी। इस मामले में कूंडा थाना पुलिस ने दोनों पिता पुत्र वीरेंद्र व मोहित को हिरासत में ले लिया है। नसीम के पेट के ऊपरी हिस्से में जबकि नजाकत के पैर में गोली लगी है। मामले में तहरीर आ गई है। एस पी ने बताया कि कि फिलहाल दोनों घायल खतरे से बाहर है।

उधर इस गोलीबारी के बाद आक्रोशित लोगों ने वहां काफी हंगामा किया। पुलिस ने किसी तरह से उन्हें शांत कराया।

Check Also

काशीपुर :मेयर प्रत्याशी दीपक बाली के समर्थन में उमड़ा महिलाओं का सैलाब, विरोधियों के हौसले पस्त, भाजपाई हुये गदगद, देखिए वीडियो

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (16 जनवरी 2025) काशीपुर । भाजपा महिला मोर्चा …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-