Breaking News

झटका :एसबीआई ने लोन पर ब्याज दरें बढ़ाई, बढ़ी दरें आज से ही लागू, जानिए कितनी हुई बढ़ोतरी?

@शब्द दूत ब्यूरो (15 जुलाई 2024)

नई दिल्ली। लोन लेने वालों को एसबीआई ने तगड़ झझटका दिया है। आज से लोन की ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने की घोषणा की गई है।

बैंक की ओर से आज बताया कि उसके इंटर्नल बेंचमार्क मार्जिनल कॉस्‍ट ऑफ लेंडिंग रेट को 5 से 10 आधार अंक बढ़ा गया गया है। नई ब्‍याज दरें सोमवार 15 जुलाई से ही लागू हो चुकी हैं। बैंक की ओर से ब्‍याज दरें बढ़ाए जाने के बाद इस बेंचमार्क से जुडे़ सभी तरह के कर्ज और उसकी ईएमआई भी बढ़ गई हैं।

एसबीआई की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, बैंक ने 1 साल के लोन पर एमसीएलआर 0.10 फीसदी बढ़ा गया है, जो अब 8.85 फीसदी हो गया। इसी तरह, 3 महीने के लोन पर एमसीएलआर 0.10 फीसदी बढ़कर 8.4 फीसदी, 6 महीने पर 0.10 फीसदी बढ़कर 8.75 फीसदी और 2 साल के लोन पर एमसीएलआर 0.10 फीसदी बढ़कर 8.95 फीसदी हो गया है। बैंक ने 3 साल के खुदरा लोन पर ब्‍याज बढ़ाकर 9 फीसदी कर दिया है। इसी तरह, एक दिन के लोन पर ब्‍याज 8.10 फीसदी तो एक महीने के लोन पर एमसीएलआर 8.35 फीसदी कर दिया है। बैंक ने पिछले महीने जून में भी अपने कर्ज की ब्‍याज दरें 0.10 फीसदी बढ़ा दिया था। यह लगातार दूसरा महीना है जब बैंक ने कर्ज को महंगा किया है।

हालांकि एसबीआई की ओर से एमसीएलआर में बढ़ोतरी का असर बैंक के सभी ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा। जैसा कि आपको पता है कि अब ज्‍यादातर खुदरा कर्ज को रेपो रेट जैसे बाहरी बेंचमार्क से जोड़ दिया गया है, जबकि कुछ पुराने कर्ज ही एमसीएलआर से जुड़े हैं। ऐसे में एमसीएलआर में बढ़ोतरी का असर सिर्फ उन्‍हीं ग्राहकों पर होगा, जिनके कर्ज आज भी बैंक के आंतरिक बेंचमार्क से जुड़े हैं। अगर किसी व्‍यक्ति ने 30 लाख रुपये का लोन 20 साल के लिए उठाया था तो उसे पिछले महीने तक 8.90 फीसदी की दर से ईएमआई चुकानी थी। यह हर महीने 26,799 रुपये बैठती थी। इस ब्‍याज पर 20 साल में 34,31,794 रुपये ब्‍याज के रूप में चुकाने थे। अब बैंक ने ब्‍याज बढ़ाकर 9 फीसदी कर दिया तो अगले महीने से ईएमआई 26,992 रुपये आएगी। इसका मतलब हुआ कि हर महीने ईएमआई में 193 रुपये की बढ़ोतरी और सालभर में 2,316 का बोझ बढ़ेगा। वहीं पूरे टेन्‍योर में ब्‍याज की रकम बढ़कर 34,78,027 रुपये हो जाएगी, जो 47 हजार रुपये ज्‍यादा होगा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

काशीपुर :गौवंश काटे जाने की घटना से मचा हड़कंप, कुंडेश्वरी क्षेत्र के एक खेत में मिले मांस के टुकड़े, हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश

🔊 Listen to this @शब्द दूत ब्यूरो (11 जनवरी 2025) काशीपुर। कुंडेश्वरी क्षेत्र में एक …

googlesyndication.com/ I).push({ google_ad_client: "pub-