@शब्द दूत ब्यूरो (04 जुलाई 2024)
अलीगढ़। भोले बाबा के वकील ए पी सिंह ने कहा बाबा पुलिस को जांच में पूरा सपोर्ट कर रहे हैं और वह भागे नहीं है।
पत्रकार वार्ता में एडवोकेट ए पी सिंह ने कहा कि बाबा उत्तर प्रदेश में ही है। हम बाबा के वकील के तौर पर यहां घायलों ओर मृतकों के परिजनों का हाल-चाल जानने के लिए पहुंचे हैं और बाबा को जब पुलिस बुलाएगी बाबा उनके सामने प्रस्तुत हो जाएंगे।
बता दे कि आज ए पी सिंह एडवोकेट अलीगढ़ के दीनदयाल अस्पताल पहुंचे थे जहां उन्होंने अस्पताल में भर्ती घायलों का हाल-चाल जाना और मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि घटना दुखद है। और हम एस आई टी एवं अन्य माध्यमों से जांच करने की मांग कर रहे हैं और जिन लोगों के पास वहां के एविडेंस हैं, हमें दें या फिर एस आई टी को दें।