@शब्द दूत ब्यूरो (04 जुलाई 2024)
देहरादून। उत्तराखंड के स्कूलों में नया शिक्षा सत्र एक उत्सव के रूप में मनाया जायेगा। शिक्षा विभाग वर्तमान शैक्षिक सत्र को विद्यार्थी वर्ष के रूप में मनाने जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए विद्यालयी शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि प्राथमिक शिक्षा के सशक्तीकरण के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे है। इसके तहत स्कूलों में तीन हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। अब स्कूलों में संसाधनों के विकास पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके तहत शिक्षकों की अंतर मंडलीय तबादले, तबादला प्रक्रिया में काउंसलिंग, अटल स्कूलों में तैनातियां, डायट में पदस्थापना समेत कई मांगों पर सरकार कार्यवाही कर रही है।